एएम/एनएस ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, वार्षिकोत्सव समारोह में टाॅपर्स को साइकिल वितरण

एएम/एनएस ने किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, वार्षिकोत्सव समारोह में टाॅपर्स को साइकिल वितरण

 


किरन्दुल  : दिनांक 13 अप्रैल को एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा पालनार एवं फूलपाड़ ग्राम पंचायत में मोबाइल स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच किया गया।जिसके अंतर्गत प्राथमिक उपचार के साथ-साथ मलेरिया, रक्त शर्करा स्तर और रक्तचाप की नि: शुल्क पैथोलॉजिकल जाॅंचें की गई।जिसका संचालन जिला अस्पताल के डाॅक्टर, फार्मासिस्ट और अटेंडेंट की टीम द्वारा किया गया। वहीं एएम/एनएस इंडिया कम्पनी ने दंतेवाड़ा के पाइपलाइन गांव, बांगुरु काॅलोनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में स्कूल के मेधावी छात्रों को साइकिल का वितरण किया।इस वर्ष  विद्यालय को वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित करने हेतु ब्लाॅक शिक्षा विभाग द्वारा नामित किया गया था।

समारोह में ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी गायत्री देवी, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, बड़ापदर जीपी के सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक उपस्थित रहें।कार्यक्रम के दौरान गायत्री देवी ने समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से छात्रों को पढ़ाई जारी रखने और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।एएम/एनएस इंडिया कम्पनी लगातार स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, खेल और संस्कृति, बुनियादी ढांचे के विकास और पेयजल सुविधाओं में पहल के साथ ही विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए इन विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। जिससे प्रमुख हितधारकों, विशेष रूप से ग्रामीणों, स्थानीय प्रशासन और संस्थानों को इन सभी  सुविधाओं का लाभ मिल सके।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments