स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा :  स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में कक्षा 1 ली 12 वीं तक शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश 10 अप्रैल 2024 से  प्रारंभ हो गया है। प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50% छात्राओं  का चयन किया जाएगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी। बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25% सीटों के विरुद्ध प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। तथा कुल रिक्त सीट के 25% सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा। कक्षा 1ली में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र 31मई 2024 की स्थिति में 5 वर्ष 6 माह से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिए। बी.पी.एल. श्रेणी में वही पात्र होंगे जिनका नाम गरीबी रेखा सर्वे सूची में शामिल हो।

प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन सेजेस की वेबसाइट https://cgschool.in/saems/studentadmission/studentadmission.aspx में जाकर  करना होगा,  ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन की कॉपी आवश्यक दस्तावेजों के साथ  विद्यालय में जमा करनी होगी । साथ ही  ऑफलाइन आवेदन भी विद्यालय में जमा कर  सकते हैं। कक्षावार उपलब्ध सीट से अधिक आवेदन मिलने की स्थिति में लॉटरी के माध्यम से प्रवेश होगा। विद्यार्थी अथवा पालक  10 अप्रैल से 5 मई  तक ऑनलाइन/ऑफलाइन  आवेदन कर  सकते हैं। 5  मई से 10  मई के मध्य लॉटरी की प्रक्रिया पूरी होगी, जिनका नाम प्रवेश के लिए निकलेगा उन्हें 10 मई से 15 मई तक प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। प्रवेश के समय समस्त आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। कक्षा 1 ली को छोडकर शेष सभी कक्षाओं में केवल अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को ही  प्राथमिकता दी जाएगी। स्कूल में कक्षावार उपलब्ध सीट की जानकारी सेजेस की पोर्टल में जाकर देख सकते हैं। प्रवेश संबंधित समस्त जानकारी के लिए विद्यार्थी / पालक विद्यालय के  प्रवेश प्रभारी से संपर्क कर  सकते हैं ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments