छत्तीसगढ़ (दिव्यांग) व्हील चेयर क्रिकेट खिलाड़ियों ने दिया मतदान ज़रूर करने का संदेश,कलेक्टर एवम प्रेक्षक ने की हौसला आफजाई 

छत्तीसगढ़ (दिव्यांग) व्हील चेयर क्रिकेट खिलाड़ियों ने दिया मतदान ज़रूर करने का संदेश,कलेक्टर एवम प्रेक्षक ने की हौसला आफजाई 


 

पहली बार स्वीप  व्हील चेयर क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन


राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद : स्वीप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कलेक्टर एवम् जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, जिला स्वीप नोडल श्री एस आलोक  के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत स्वीप व्हील चेयर क्रिकेट मैच का आयोजन  जिले  में पहली बार किया गया। स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान जिले में चलाया जा रहा हैं जिसमें रात्रि कालीन व्हील चेयर क्रिकेट मैच खेलने छतीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भागीदारी की। जिले में पहली बार राष्ट्रीय व्हील चेयर क्रिकेट खेला गया जिसमें रायपुर, कोरबा, जांजगीर चांपा, मुंगेली, बलौदा बाजार व महासमुंद के 6 खिलाड़ियों की भागीदारी रहीं। खिलाड़ियों ने जिले के मतदाताओं को जागरूक करने व शत प्रतिशत मतदान करने क्रिकेट खेल कर मतदान करने का संदेश दिया। खिलाड़ियो के खेल को दर्शकों ने खूब सराहा और मैच का आनन्द लिया। इस प्रकार यह पहला अवसर था जो व्हील चेयर क्रिकेट मैच जिले में देखा और खेला गया। आयोजन को भव्य बनाने मिनी स्टेडियम महासमुंद को नारे व स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक करने दिवाल लेखन किया गया हैं जिसको लाईट से सजाया गया था ताकि नागरिकों को जागरूक करने संदेश दिया जा सके। दिव्यांग खिलाड़ियों ने कलेक्टर प्रभात मालिक के साथ सेल्फी भी लिया। कलेक्टर मलिक एवम व्यय प्रेक्षक श्री मनीष दबास पूरे समय  रहकर मैच का आनंद लिया और खिलाड़ियों का हौसला आफजाई करते रहे। साथ ही क्रिकेट खेल कर खिलाड़ियों को उत्साहित किया।

 व्हील चेयर क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर महासमुंद वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 13 चौका के मदद से 7 ओवर में 95 रन का लक्ष्य दिया। जिसमें धनंजय ने 57 रन व तोरण यादव ने 15 रन बनाए। लक्ष्य पीछा करते हुए महासमुंद रॉयल के केशव ने 34 रन बनाए और टीम 7 ओवर में केवल 67 रन बना सकीं। मैच महासमुंद वारियर्स ने 27 रन से जीत लिया। अतिथियों ने प्रमाण पत्र, विजेता खिलाड़ियों को 12000 रू. का चेक, उपविजेता टीम को प्रमाण पत्र, 8000 रू. का चेक नगद पुरस्कार राशि वितरण किया। बेस्ट प्लेयर केशव चौहान व बेस्ट बैट्समैन धनंजय यादव (56 रन) को मिला। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष राकेश सिंह व सचिव दीपक श्रीवास्तव, उप संचालक समाज कल्याण विभाग संगीता सिंह, खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, रेखरज  शर्मा उपस्थित रहे। पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह में खेल विभाग द्वारा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक, जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, एपीओ रेखराज शर्मा, उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह, जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन को संपन्न कराने में निर्णायक मंडल आशुतोष जोशी, प्रदीप यादव, तोरण ध्रुव, विकास औशर, अभिषेक गुप्ता, सौरभ साहू, रामेश्वर ध्रुव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। मंच संचालन सिराज बक्श, सेवन दास मानिकपुरी ने किया। आभार स्वीप जिला नोडल अधिकारी एस. आलोक ने जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से रात्रि कालीन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट खेला गया जिसमें सभी सहयोगी विभाग एवम् सदस्यों, साथियों व सभी का आभार व्यक्त किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments