किरंदुल : संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब अंबेडकर जी के 133 वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को एनएमडीसी एससी एसटी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा किरंदुल बैंक चौक के समीप स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके देश के प्रति किए अतुलनीय कार्यों एवं योगदान को याद किया गया।बता दें एनएमडीसी मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक बी के माधव,बी एल तारम अध्यक्ष एस टी एस सी कल्याण समिति, सचिव इंटक एके सिंह, एस क़े एम एस सचिव राजेश संधू ,एस क़े एम एस अध्यक्ष देवरायलु, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमव्ही लाल, एसटी एससी कर्मचारी कल्याण संघ क़े पदाधिकारियों मौजूद थे।
Comments