गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में पिछले कुछ अर्से से रेत की अवैध खनन एवं परिवहन चरम पर है जिसके चलते यह गांव पूरे छत्तीसगढ़ में सुर्खियां बटोर रही है।विपक्ष कांग्रेस तिल्दा केअवैध रेत खनन मामले को लोकसभा चुनाव में प्रचार करते हुए भी नजर आकर सरकार की कमजोरी को गिनाने की कोशिश भी किये जाने की खबर सूत्रों के हवाले से लगातार मिल रही है।तिल्दा के रेत तस्करों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह शिकायत करने वाले ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को धमकाने घर तक पहुंच जा रहे हैं ।रेत के अवैध कारोबार में डूबे रेत तस्कर इतना बेखौफ है कि परिवार सहित शिकायत कर्ताओ के घर जाकर क्यों शिकायत करते हो कि धमकी चमकी देने का मामला प्रकाश में आया हुआ है।जो एक गम्भीर समस्या है ऐसे में भला राजश्व नुकसान को रोकने के दिशा में कौन कदम आगे बढ़ाएगा?शिकायत कर्ताओं के कारण ही सरकार की राजश्व नुकसान होने समस्या का हल लगातार देखने को मिल रहा है।जब सूचना देने वाले लोग ही रेत तस्करों के दंश से सुरक्षित नहीं होगा तो फिर ऐसे में शिकायत कैसे होगा और रेत तस्करी कैसे रुकेगा यह जिला प्रशासन एवं जिला कलेक्टर के लिए चिंतन का विषय है।ग्रामीणों ने मांग किये हैं कि तिल्दा में खनिज विभाग से नियमित एक या दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की फरियाद किये गए हैं ताकि तिल्दा से एक चम्मच रेत कोई भी तस्कर बाहर तस्करी के लिए नहीं निकाल सके।आपको बताते चलें कि नदी किनारे का एक रेत तस्कर अपने पत्नी सहित गॉव के जागरूक समाजसेवी के घर सुबह सुबह पहुंच कर उन्हें धमकी चमकी देने पहुंचे हुए थे एवं शिकायत नहीं करने की दादागिरी किये जाने की बात मीडिया कर्मियों को मिल रहा है।सूत्रों का कहना है कि उक्त नदी किनारे अवैध कब्जा में बसा रेत तस्कर को किसी अपराधिक छवि के भाजपा कार्यकर्ता लगातार साथ मिल रहा है जिसके चलते वह रेत तस्कर कानून हाथ में लेने से भी बाज नहीं आने की शिकायत मीडिया कर्मियों को मिल रहा है ।विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ एवं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जनहितैषी एवं अपराध, अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के लिए सख्त है कि बात ग्रामीणों के मुंह से लगातार सुनते हुए आ रहे हैं।ऐसे में किसी अपराधिक छवि के भाजपा कार्यकर्ता को सरंक्षण शीर्ष नेतृत्व क्यों दे रहे हैं कि बात ग्रामीणों ने मीडिया कर्मियों से चर्चा में कहा है ।क्योंकि अपराधी तत्व के कार्यकर्ताओं एवं रेत के अवैध कारोबारियों के चलते सरकार की छवि लगातार धूमिल हो रही है।वहीं कुछ ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर आगे यह भी बात कहा कि रेत की अवैध खनन परिवहन से भाजपा सरकार द्वारा पूर्व में स्वीकृत होने के बाद बनी डोंगरीडीह-तिल्दा पक्की सड़क खराब हो रही है।जो आजादी के कई साल बीतने के बाद 2023में बनकर तैयार हुआ अभी ठीक से साल भर नहीं हुआ रेत से भरी ट्रैक्टर के चलने से गिट्टियां सड़क से उखड़ कर किनारे आ रही है जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे बन रहे हैं।ग्रामीणों ने पूर्णतः तिल्दा में रेत की अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने की मांग किये हैं।नहीं तो लोकसभा चुनाव में वोट की ताकत क्या है चुनाव परिणाम के नतीजे से पता चल जाएगा कि बात मीडिया कर्मियों से कहा गया है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments