राजनादगांव : थाना डोंगरगांव – दिनांक 16.04.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री , जैसे संवेदनशील मामलो पर नजर रखी जा रही है , कि दिनांक 16.04.24 को थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा प्राप्त मुखबीर सुचना पर मटिया खार ग्राम- मटिया मे जुआ के फड़ पर अचानक पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर 07 जुआरियानों को रंगे हाथों धर दबोचा एवं जुआरियान आरोपी के पास से व जुआ के फड़ से कुल नगदी 5520/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश व सफेद रंग के प्लास्टिक की एक बोरी को जप्त कर जुआरियान 1.हरी राम पटेल पिता कोमल पटेला उम्र- 25 साल, पता –वार्ड नं0 13 ग्राम मटिया, थाना डोंगरगांव जिला राज0 2. रोशन निषाद पिता, धनेश निषाद उम्र 35 साल पता – वार्ड नं0 12 ग्राम मटिया थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 3. डोंमन पटेल पिता स्व0 मनोहर पटेल उम्र 30 साल पता - वार्ड नं0 12 ग्राम मटिया थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव4. परस राम महार पिता रमेश महार उम्र 35 साल पता - वार्ड नं0 12 ग्राम मटिया थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 5 त्रिलोचन निषाद पिता पुरुषेत्तम निषाद उम्र 30 साल पता वार्ड नं0 13 ग्राम मटिया, थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 6. भीम पटेल पिता भान पटेल उम्र 35 साल पता – भाठापारा मटिया थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव 7. दीपक कुमार पिता धनुष राम पटेल उम्र 37 साल पता ग्राम मटिया थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांवको गिर0 किया जाकर आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा- छ0ग0 जुआ प्रतिशेध अधिनियम वर्ष 2022 की धारा- 3(2) के तहत अप0 कायम कर विवेचना मे लिया गया है । थाना डोंगरगांव पुलिस की रेड कार्यवाही सफल रहा ।
Comments