महाराष्ट्र तक था प्रतापपुर कमेट का आतंक, लोकसभा चुनाव से पहले जवानों ने 29 नक्सलियों का किया सफाया

महाराष्ट्र तक था प्रतापपुर कमेट का आतंक, लोकसभा चुनाव से पहले जवानों ने 29 नक्सलियों का किया सफाया

नारायणपुर:  छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा पर 19 अप्रैल को मतदान होने को है। जिससे तीन दिन पहले जवानों और नक्सलियों के बीच ताबड़तोड़ मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है जवानों को अब तक के सबसे बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ जवानों ने 29 माओवादियों को मार गिराया है। वहीं दूसरी ओर 3 नक्सली घायल हुए हैं। सभी घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर के नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

मारे गए 29 नक्सलियों के बाद प्रतापपुर कमेटी का साफाया हो गया है। बताया रहा है कि प्रतापपुर कमेटी में नक्सलियों का आतंक था। ये सभी नक्सली महाराष्ट्र, कांकेर, नारायणपुर में घात लगाकर बैठे हुए थे। लेकिन सीआरपीएफ के जवानों ने आज 29 नक्सलियों को ढेर ​कर दिया और प्रतापपुर कमेट को पूरी तरह से सफाया कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रतापपुर कमेट में 31 नक्सली एक ही कमेटी में रहते थे। जिसमें से आज जवानों ने 29 नक्सलियों को मार गिरा दिया है। बताया जा रहा है कि जवानों की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

मुठभेड़ के बाद प्रदेश के गृहमंत्री विजश शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के जवानों को अब तक के सबसे बड़ी सफलता मिली है। नक्सल मुक्त की दिशा में काम शुरू हो गया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों को बधाई दी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं बस्तर शांत रहे। नक्सलियों से वार्ता के लिए अभी भी तैयार है। नक्सली किसी भी माध्यम से चर्चा कर सकते हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह भी बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर बात की है और मुठभेड़ के संबंध में जानकारी ली।

आपको बता दें मारे गए नक्सली में दो नक्सलियों पर 25 लाख रुपए का इनाम था। मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव और ललिता शामिल है। इस दौरान घटना वाली जगहों से सात AK47 राइफल,एक इंसास रायफल और तीन एलएमजी भी मिली है। आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments