यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, छ.ग. से 2 प्रतिभागियों को मिली सफलता, एक क्लिक में देखें परिणाम

यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी, छ.ग. से 2 प्रतिभागियों को मिली सफलता, एक क्लिक में देखें परिणाम

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे। नीचे आप पहले 100 टॉपरों की लिस्ट देख सकते हैं। आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है। वहीँ इसमें छत्तीसगढ़ के दो प्रतिभागियों को सफलता मिली है, जिनमे अनुषा पिल्ले 202 रैंक व शिवम कुमार ने 637 रैंक हासिल किया है। अनुषा पिल्ले रेणु पिल्ले की बेटी है।

 

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments