दंतेवाड़ा : लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आदर्श मतदान केन्द्र जिसमें 105 दंतेवाड़ा 09 मांझीपदर प्राथमिक शाला भवन मांझीपदर, 96 बालूद नवीन हाई स्कूल बालूद 3, 60 गीदम शासकीय बालक प्रा.शा गीदम-3, 63 गीदम शासकीय कन्या माध्यमिक शाला गीदम-6, 08 बारसूर-2 नवीन बालक आश्रम शाला बारसूर कक्ष क्रमांक-2, 124 बड़े बचेली-8 केन्द्रीय विद्यालय कक्ष क्रमांक-01 और 240 किरंदुल-11 प्रकाश विद्यालय किरंदुल को आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए है। इस प्रकार 01 दिव्यांग मतदान दंतेवाड़ा 153 चितालूर प्राथमिक शाला चितालूर है। इसके साथ ही युवा मतदान केन्द्रों के तहत दंतेवाड़ा म.के. 97-दंतेवाड़ा-01, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दंतेवाड़ा कक्ष क्रमांक-01, गीदम म.के. 58-गीदम स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय गीदम-01, बारसूर म.के. 22- छिंदनार आदर्श कन्या माध्यमिक आश्रम शाला छिंदनार, कटेकल्याण म.के. 166-गाटम पोटाकेबिन गाटम, कुआकोंडा म.के. 193-कुआकोंडा-3 माध्यमिक शाला ब्लाकपारा कुआकोंडा तथा बड़े बचेली म.के. 123-बड़े बचेली-7 केन्द्रीय विद्यालय बड़े बचेली में युवा मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
इसके अलावा संगवारी मतदान केन्द्र दंतेवाड़ा म.के. 79-डेगलरास प्राथमिक शाला डेगलरास, म.के. 93-भैरमबंद प्राथमिक शाला भैरमबंद, म.के. 98-दंतेवाड़ा-2 शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, म.के. 99-दंतेवाड़ा-3 दंतेश्वरी प्राथमिक शाला दंतेवाड़ा, म.के. 104- दंतेवाड़ा-4 शासकीय प्राथमिक शाला पातररास, तथा गीदम में म.के. 40-कारली नवीन प्राथमिक शाला आयतु पारा कारली-1, म.के. 41-कारली माध्यमिक शाला आयतु पारा कारली-2, म.के.45-कारली स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कारली-6, म.के. 61-गीदम माध्यमिक शाला भवन बोरपदर गीदम-4 तथा बारसूर में म.के.07-बारसूर-1 नवीन बालक आश्रम शाला बारसूर कक्ष क्रमांक-1 को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है।इस तरह जिले में वेबकास्टिंग के लिए 122 मतदान केन्द्रों को निर्धारित किया गया है।
Comments