भाजपा के घोषणापत्र से महंगाई, सरकारी नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत मुद्दे ही गायब  : अभिमन्यु मिश्रा

भाजपा के घोषणापत्र से महंगाई, सरकारी नौकरी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे मूलभूत मुद्दे ही गायब : अभिमन्यु मिश्रा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा ने भाजपा के घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि किसी पार्टी के घोषणापत्र से मूलभूत मुद्दे ही गायब हैं जैसे कि मेंहंगाई पर क्या करने वाले हैं 2014 में तो 100 दिनों में मेंहंगाई कम करने की फ़र्ज़ी गारंटी के साथ सत्ता में आगये थे लेकिन आज 2014 में मुकाबले देखें तो मेंहंगाई आसमान छू रही है, इसके साथ ही सरकारी नौकरियों का कोई जिक्र नही है रेलवे में ही अकेले 3 लाख पद खाली हैं लेकिन 2019 के बाद से भर्ती नही निकली ऐसे ही देशभर में 30 लाख सरकारी पद खाली हैं उनको भरने का कोई रोडमैप नही, स्वस्थ के नाम पर सिर्फ एम्स बनवाने की बात कही है जो दावा इतना झूठा है कि पिछले दिनों 5 साल पहले मोदी जी द्वारा लोकार्पण किये जाने के बाद भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भरे मंच से झूठ कहा कि 95 प्रतिशत काम हो चुका है जिसके बाद कांग्रेस व सी पी आई एम नेता ने झूठे दावे के पर्दाफाश करते हुए दिखाया कि aiims मदुरै के कैंपस में बाउंड्री वाल और बोर्ड के अलावा कुछ नही है aiims दरभंगा का भी यही हाल है और तो और aiims के नाम पर झूठे वोट मांगने वाले उसके संस्थापक नेहरू जी को गालिया देते हैं, किसानों की प्रमुख मांग एम एस पी का कोई जिक्र नही है न मणिपुर का कोई जिक्र है न लद्दाख का, महिलाओं के लिए भी इसमें कुछ नही है न ही जातिगत जनगणना के कोई जिक्र है जो कि 2021 से पेंडिंग है केवल झूठे तथ्य बताए गए हैं 25 करोड़ को गरीबी के बाहर इन्होंने निकल लिया कहते हैं जिसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही है फिर ये भी कहते हैं कि 80 करोड़ को मुफ्त राशन देते हैं मतलब 80 करोड़ गरीब ही हैं ये इनकी बातें समझ से बाहर है असल मे तो इनके घोषणापत्र का नाम माफीनामा होना चाहिए ।

  दूसरी ओर कांग्रेस ने महगाई नियंत्रित करने की बात कही है, एम एस पी की गारंटी दी है किसानों की कर्ज़ माफी के लिए अलग से औयोग स्थापित करने की बात कही है, 30 लाख सरकारी पद भरने का काम करेंगे हर एक युवा को कम से कम एक लाख की नौकरी की गारंटी, महिलाओं को सशक्त करने नारी न्याय के तहत 50 प्रतिशत आरक्षण व महालक्ष्मी न्याय योजना के तहत हर परिवार की एक गरीब महिला को एक लाख सालाना देने की बात कही है, स्वास्थ्य के मामले में 25 लाख तक के मुफ्त इलाज की बात कही है, जातिगत जनगणना कराने की बात कही है मणिपुर में शांति स्थपित करने की बात कही है साथ ही लद्दाख को भी जनजातीय क्षेत्र संविधान के छठे schedule में शामिल करने की बात कही है ।

 भाजपा 10 साल शासन करने के बाद भी अपने कामो पर वोट नही मांग पा रही है और केवल हवा हवाई बातों के भरोसे है यह मोदी की गारंटी नही मोदी का धोखा है और वो इसलिए क्योंकि इनकी पुरानी गारंटियों की बात करें तो सभी फेल रही हैं चाहे 2 करोड़ रोज़गार की बात हो, डॉलर के मुकाबले रुपये को मजबूत करने की बात हो, 100 स्मार्ट सिटी तो नही बनी लेकिन चीन के स्मार्ट गांव ज़रूर बन गए भारत की धरती पे और प्रधानमंत्री झूला झूलते रहे, स्पेशल टास्क फोर्स बना कर विदेश से काला धन लाने वाले थे और देश मे ही इलेक्टोरल बांड से पैसा छुपाने की नौबत आगयी सुप्रीम कोर्ट ने जब लताड़ लगाई तब खुलासा हुआ उसी राम मंदिर का फैसला जब सुप्रीम कोर्ट देता है तो ये कहते हैं कि हमने बनाया और वही कोर्ट जब इनके इलेक्टोरल बांड और नोटेबन्दी के घोटालों पर बोलता है तो वो बुरा हो जाता है, 100 दिन में गरीबी दूर करने वाले थे आज आंकड़े छुपाने की नौबत आगयी, नार्थ ईस्ट में स्पेशल कानून व्यवस्था करने वाले थे आज मणिपुर के हालात सबके सामने हैं यहां तक के महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में भी बेहद बढ़ोतरी आई है भाजपा के खुद के कई नेता यौन शोषण के आरोपो में लिप्त हैं कई अपराधी भी करार दिए जा चुके हैं, भाजपा को तो माफीनामा जारी कर माफी मांगनी चाहिए इस देश के युवा से किसान से महिलाओं से गरीब से हर एक दलित से उनपर जो अत्याचार हुआ है उसपर माफी मांगनी चाहिए जनता अब मोदी के झांसे में आने वाली नही है वे जान चुकी है कि इनके दिखाने के दांत और खाने के और हैं इनकी असली नियत सिर्फ अपने व्यापारी मित्रो की मदद करना है चंदा इकट्ठा करना है और देश मे वैमनस्यता फैलाना है भाई भाई को एक दूसरे से लड़ाना है और किसी भी तरह बस राज करना है, देश मे इस बार भाजपा के जुमले पर न्याय भारी है यह साफ है ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments