दंतेवाड़ा : बस्तर महाराजा कमलचंद्र भंजदेव ने शिवानंद आश्रम गुमरगुंडा मे स्वामी विशुद्धानंद सरस्वती से मुलाक़ात कर समलूर पहुंच शक्ति केंद्र मे नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया एवं भाजपा लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए समर्थन माँगा साथ ही सभी से अनुरोध किया कि मतदान करने अवश्य जाये ओर राष्ट्र हित मे भारी मतो से महेश कश्यप को विजयी बनावे l
ग्रामीणों ने पारम्परिक वाद यंत्रो से कमलचंद भंजदेव का भव्य स्वागत किया तत्पश्चात श्री भंजदेव ने माँ तपेश्वरी के दर्शन के साथ पूजा अर्चना कर शांति,समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद माँगा | इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी,समलूर शक्तिकेंद्र प्रभारी ओम सोनी,पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सोनी,पूरन सोनी,विष्णु शिवहरे,गरीबदास,संतराम समेत संयोजक, सह संयोजक, पांचो बूथों के अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या मे कार्यकर्ताओ,माताओ एवं बहनो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l
Comments