शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडी लोहारा में प्रेरणा उत्सव मनाया गया

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोडी लोहारा में प्रेरणा उत्सव मनाया गया


 बालोद: प्रेरणा कार्यक्रम कई चरणों से होकर राष्ट्रीय स्तर तक आयोजित किया जाना है जिनका आयोजन भविष्य में गुजरात के मेहसाणा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के शिक्षा स्थल पर आयोजित किया जाना सुनिश्चित है। उत्सव का प्रारंभ प्रभारी प्राचार्य एल के ठाकुर द्वारा नए भारत 2047 की नीव में बच्चों की भूमिका पर  प्रकाश डालते हुए प्रारंभ किया गया। "प्रेरणा उत्सव" की प्रभारी सुश्री एनुका शार्वा द्वारा बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित किया, जिसमें कहानी, निबंध,भाषण,चित्रकला, कविता, प्रतियोगिता में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया, और निर्णायक डुप्ले साहू, टी साहू, भारती साहू, भूपेंद पटेल, लवण साहू थे । प्रतियोगिताओ भाषण में लव किशोर बार्सेल,कहानी में तेज प्रकाश, निबंध में नवीन कुमार तथा चित्रकला में देवेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह बच्चे आगामी भविष्य में होने वाले विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में डी आर साहू, प्रदीप मेश्राम, सौरभ शर्मा, हेमंत साहू और समस्त स्टाफ उपस्थित थे। यह प्रतोयोगिता जिला स्तर पर नवोदय विद्यालय दुधली में आयोजित होगी, जिसमें बच्चों के साक्षात्कार उपरान्त ही जिले से 20 बच्चे 10 छात्र और 10 छात्राएं तथा 10 मार्गदर्शन शिक्षिकाओं का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments