दंतेवाड़ा :लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजे से 03 बजे होनी वाले लोकसभा निर्वाचन के दौरान दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान दिवस को निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। दिव्यांग रथ के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान केन्द्रवार दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हाकंन किया जाकर उनके द्वारा मांगे जाने पर मतदान दिवस को उनके आवास स्थल से मतदान केन्द्र तक लाने एवं मतदान पश्चात वापस उनके निवास स्थल तक छोड़ने हेतु नि शुल्क दिव्यांग रथ की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है।ज्ञात हो कि दतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र-88 अन्तर्गत दंतेवाड़ा में चिन्हित वरिष्ठ मतदाता 15, दिव्यांग मतदाता 07, गीदम में वरिष्ठ मतदाता 04, दिव्यांग मतदाता 08, कुआकोण्डा में वरिष्ठ मतदाता 02, दिव्यांग मतदाता 02 तथा कटेकल्याण में वरिष्ठ मतदाता 02, दिव्यांग मतदाता 01 मतदाता है। इस प्रकार पूरे जिले में 41 वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाता चिन्हित किए गए है।उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा आज मीडिया को दी गई।
Comments