किरंदुल : किरंदुल वार्ड क्रमांक 04 धरमपुर कैंप स्थित सूर परिवार क़े द्वारा वासन्तीय नवरात्रि पर्व विधि विधान व हर्षोल्लास के साथ मनाया।बता दें उक्त परिवार द्वारा माता जगतजननी दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक शक्ति की उपासना की गई तथा बुधवार चैत्र नवरात्र के नवमीं तिथि को माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना के साथ हवन किया गया।तत्पश्चात कन्या भोज कराकर गाजे बाजे के साथ माँ दुर्गा की प्रतिमा को बंगाली कैम्प तालाब में विसर्जित किया गया।
Comments