आरंग : श्री बाल समाज मानस मंडली बजरंग चौक नगर पालिका मंदिर हसौद द्वारा निर्मित महिला तर्पण घाट का लोकार्पण किया गया, बाल समाज मानस मंडली बजरंग चौक द्वारा पूर्व में भी वर्ष 2017 में तर्पण घाट का निर्माण किया गया था तथा दूसरा तर्पण घाट का निर्माण बाल सामान्य बाल समाज मंडल द्वारा किया गया जिसका 15 अप्रैल को लोकर्पण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बाल समाज मानस मंडली के संचालक राधेश्याम पटेल, अध्यक्ष धनेश पटेल, सचिव, रामकुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष राजकुमार पटेल, डोमसिंग साहू, मनोहर पटेल, विरेंद्र सिन्हा साथ ही अतिथि के रूप में प्रमुख रूप से आचार्य ओमकार पांडे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, पूर्व सरपंच गोवर्धन सिन्हा, पूर्व सरपंच धनमत गायकवाड, पूर्व सरपंच नोहर यादव, मनीराम पटेल, विष्णु सेन, नंदकुमार पटेल, गोकुल यादव, नीरू दास मानिकपुरी, अजय सिन्हा, आदित्य सिन्हा, खोरबहारा सिन्हा, द्वारिका साहू उपास्थित रहे।
उपस्थित अतिथियों मे ओमप्रकाश यादव एवम मनीराम पटेल द्वारा अपने उद्बोधन में बाल समाज द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहना करते हुए कहा गया की बाल समाज मानस मंडली मंदिर हसौद पूरे क्षेत्र के लिए आदर्श समिति है जो निरंतर 48 साल से भगवान राम जी के रामायण कार्यक्रम करते आ रहे है और मिलने वाले अंशदान से नगर में लगभग 08 लाख रुपए की लागत से दो तर्पण घाट का निर्माण कार्य कर नगर के विकास कार्यों में अपना उदाहरण प्रस्तुत किया है जिसके लिए पूरा नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद बाल समाज मानस मंडली बजरंग चौक का हृदय से आभार व्यक्त करता है!
Comments