बालोद : छत्तीसगढ़ शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आह्वान पर शिवसेना बालोद जिलाध्यक्ष विजय पारख के नेतृत्व में शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक पर शिवसेना मंच से प्रभु श्रीराम के भव्य शोभायात्रा दलों का स्वागत अभिनदंन कर स्वल्पाहार पोहा, बिस्किट चाकलेट आदि से सत्कार किया गया। शिवसेना पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा में बने श्रीराम लक्ष्मण हनुमान जी का फुल माला से अभिनंदन किया। आज के श्रीराम नवमी भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम में शिवसेना प्रदेश सचिव शंकर चैनानी, जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह राजपूत, जिला सचिव हर्ष शर्मा, डौंडी लोहारा प्रभारी हेमंत ठाकुर, महिला सेना नेत्री भावना ठाकुर, भानुदास, राजेश पटेल, बव्वा ठाकुर, विमल दास, वीरु धनेन्द्र आदि शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में शिवसेना पार्टी संगठन के मंच पर उपस्थित होकर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं अन्य भाजपाई नेता भी अभिनंदन समारोह के हिस्सा बनें।
Comments