दंतेवाड़ा : आम निर्वाचन के प्रथम चरण में संसदीय क्षेत्र बस्तर लोकसभा क्रमांक 10 हेतु मतदान कल 19 अप्रैल को प्रातः 07:00 बजे से 03:00 बजे तक संपन्न होना है | क्षेत्रीय विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी कल प्रातः 08:00 बजे बूथ क्रमांक 47 मझार पारा कासोली में मतदान करेंगे | क्षेत्रीय विधायक चैतराम अटामी ने जिलेवासियों से अपील की है की कल मतदान अवश्य करे और लोकतंत्र के पर्व में विकसित,सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने में अपनी सहभागिता निभाये |
Comments