तामासिवनी की श्रीरानवमी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा प्रभु राम जी प्रतिमा

तामासिवनी की श्रीरानवमी शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा प्रभु राम जी प्रतिमा

 


आरंग  : 17 अप्रैल को तामासिवनी में सर्व हिन्दू समाज तामासिवनी व ग्रामवासियों के द्वारा तामासिवनी में श्रीरामनवमी शोभायात्रा 17 अप्रैल बुधवार को 4बजे  पूजा अर्चना के बाद अपने पारंपरिक स्थान शिवाजी चौक से निकाला गया। शोभायात्रा इंद्राचौक, मंडी चौक, नवापारा-आरंग रोड होते हुए पंचमुखी महादेव शास्त्री चौक, महामाया मंदिर, गांधी चौक होकर नेताजी चौक पर समाप्त किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के मशहूर सेंट आर्टिस्ट हेमचन्द साहू के द्वारा अयोध्या के प्रभु श्री रामलला के जैसे ही प्रतिमा  बनाया गया था जो लोगो के मन को मोह रहे थे। इस शोभायात्रा में प्रथम पंक्ति में श्री माई राज धुमाल पार्टी राजिम व युवाओं के द्वारा भगवा ध्वज लहराते हुए गाली भ्रमण किये। शोभायात्रा में प्रभु राम जी का प्रतिमा मुख्य आकर्षण का क्रेंद्र रहा तामासिवनी के शोभायात्रा में निकाले प्रभु राम जी का प्रतिमा का सेम अयोध्या के रामलला के जैसे ही था सेम वस्त्र धारण कराया गया था। तामासिवनी क्षेत्र के विभिन्न राजनैतिक, समाजिक, ग्राम पंचायत  सरपंच एव पंचगण ग्रामवासियों के द्वारा शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत करते नजर आये व ग्रामीण के द्वारा श्रीफल पुष्प वर्षा गुलाल के साथ प्रभु राम जी की आरती कर आर्शीवाद लिया। शोभायात्रा मे सैकड़ो महिलाएं युवक युवतियाँ  धुमाल के साथ झूमते गाते शामिल हुए वहीं रात्री मे कोपेश्वर मानस परिवार फागु तारक एव उनसे साथियों के द्वारा रामयण गान की प्रस्तुति मे तामासिवनी के रामभक्त झूम उठे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments