सुदुर संवेदनशील मतदान केंद्र पहुंचकर कलेक्टर एसपी ने मतदान दलों का हौसला बढ़ाया

सुदुर संवेदनशील मतदान केंद्र पहुंचकर कलेक्टर एसपी ने मतदान दलों का हौसला बढ़ाया


 
दंतेवाड़ा :
दंतेवाड़ा जिले के सुदुर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र कहे जाने वाले कुआकोंडा ब्लॉक के बुरगुम, पोटाली, हिरोली, ककाड़ी, पुरंगेल, आलनार, गुमियापाल, कलेपाल, सामेपाल, टीकनपाल, नीलावाया पहुंचकर आज कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं एसपी गौरव राय द्वारा यहां के मतदान केंद्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। साथ ही उन्होने यहां कल पहुंच चुके मतदान दलों का हौसला बढ़ाते हुए निर्भीक, निष्पक्ष और आत्मविश्वास के साथ मतदान संपन्न कराने के लिए दलों को शुभकामनाएं दी।ज्ञात हो कि प्रशासन द्वारा जिले में शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निष्पक्ष मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।साथ ही दूरस्थ क्षेत्रों में गये, मतदान दलों हेतु हर संभव सुविधा भी सुनिश्चित किये गये हैै। साथ ही उन्हें निर्वाचन संबंधी किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने पर जिला प्रशासन को तत्काल अवगत कराने को भी कहा गया है।

इसके अलावा मतदान दलों के लिए कैंपो में ठहरने के लिए भी जरूरी इन्तेजामात पुरे किये गये है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त मतदान केंद्रों के लिए कल हेलीकॉप्टर के द्वारा मतदान दलों को रवाना किया गया था। और मतदान दल अपने गन्तव्य तक पहुंचकर मतदान संबंधी पुर्व तैयारी कर चुके है। इसे देखते हुए कलेक्टर और एसपी द्वारा पुनः इन क्षेत्रों में जाकर मतदान दलों द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत कुमार बिश्वरंजन,एसडीएम जयंत नाहटा सहित मतदान दल के सदस्य एवं मैदानी कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments