रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पहुंचे बलौदाबाजार

रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पहुंचे बलौदाबाजार

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख बलौदाबाजार :  भारत निर्वाचन  आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र रायपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक आईएएस  संजय कुमार शनिवार को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार पहुंचे।उन्होंने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के सम्बंध में विभिन्न नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्वाचन में अधिकारी कर्मचारियों का प्रशिक्षण,  ईवीएम मशीनों के परिचालन व परिवहन में सावधानी पर  विशेष जोर देते हुए जरूरी निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  के एल चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानन्द कुमार उपस्थित थे।

सामान्य प्रेक्षक  संजय कुमार ने  कहा कि प्रशिक्षण  निर्वाचन में सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। मतदान कर्मियों,सेक्टर अधिकारियों, माइक्रो ऑब्जर्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को भरपूर प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाएं। सेक्टर अधिकारियों से सतत संपर्क बनाए रखें। किसी भी प्रकार की समस्या या शंका हो तो उच्च अधिकारी को जरूर बताएं।  उन्होंने अंतरजिला से संबंधित  कार्य के सुचारू संपादन हेतु एक दूसरे जिले के अधिकारियों  से बेहतर समन्वय बनाने कहा।उन्होंने  मतदान के दिन ईव्हीएम  मशीन में मॉक पोल  डिलीट करने एवं व्हीव्हीपैट से पर्ची  निकालने में विशेष सतर्कत व सावधा रहने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 
विधानसभावार की जा रही निर्वाचन तैयारियां की जानकारी ली ।

कलेक्टर  के. एल. चौहान ने  निर्वाचन  तैयारियों के सम्बंध में जानकारी देते हुए मतदान केंद्र की संख्या, सर्विस वोटर, आदर्श आचरण तथा व्यय निगरानी दलों का गठन, सामग्री वितरण एवं संग्रहण, सेक्टर रूट तथा वहां व्यवस्था,महिला, दिव्यांग एवं आदर्श मतदान केंद्र,ईवीएम एवं स्ट्रांग रूम, वेब कास्टिंग,सी विजिल एप्प की जानकारी दी । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानन्द कुमार ने जिले की भौगोलिक स्थित, पुलिस बलों की संख्या, थानों की संख्या, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या, एसएसटी एवं एफएसटी  टीम आदि की जानकारी दी।बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  आर. आर.दुबे सहित एआरओ एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments