तिल्दा के झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर मीडिया कर्मियों का संगठन मोर्चा खोलने की तैयारी में

तिल्दा के झोलाछाप डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर मीडिया कर्मियों का संगठन मोर्चा खोलने की तैयारी में

 गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : ग्राम पंचायत तिल्दा में कुछ अपराधिक छवि के व्यक्तियों के चलते यह गॉव आजकल छत्तीसगढ़ में खूब सुर्खियां बटोर रही है।पहले सुर्खियों की बात करें तो यहाँ रेत का अवैध खनन परिवहन बदस्तूर जारी है जिसको रोकने के लिए जिला खनिज शाखा के कमर्चारी नाकाबंदी के लिए डोंगरीडीह कसडोल मुख्य मार्ग पर लगातार चेकिंग करते हुए नजर आ रहे हैं फिर भी खनिज विभाग के कर्मचारियों को चकमा देकर रात्रि में खनन करने का सिलसिला जारी रहा।वहीं दूसरी सुर्खियों की बात करें तो गॉव के खेल मैदान को असामाजिक तत्वों के व्यक्तियों द्वारा अवैध कब्जा किये जाने की मामला जोर पकड़ रहा है।तीसरी सुर्खियों की बात करें तो यहां एक झोलाछाप डॉक्टर है जो घर घर जाकर भोलेभाले ग्रामीणों  के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।तिल्दा निवासी झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत पूर्व में ग्रामीणों के द्वारा जिला कलेक्टर के पास पहुंचा था।शिकायत पहुँचने की जानकारी लगते ही झोलाछाप डॉक्टर अपने इंजेक्शन, दवाओं एवं टेबलेट को घर से दूर दूसरों के यहाँ छिपाकर रखते थे जिसके चलते जब भी छापामार कार्रवाई के लिए विभागीय टीम पहुँचता था आरोपी  झोला छाप डॉक्टर घर से गायब रहता था।

कोरोना महामारी के समय भी तिल्दा के झोलाछाप डॉक्टर का इलाज पानी जारी रहा जिसकी शिकायत पूर्व में ग्रामीणों ने सख्त कार्रवाई एवं अपराध दर्ज करने की मांग किये थे।लेकिन अब इस मामले को लेकर मीडिया कर्मी जिला कलेक्टर, चुनाव आयोग ,मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सहित मुख्यमंत्री के पास शिकायत कर गिरफ्तारी की मांग के लिए सामने आने की बात छत्तीसगढ़ न्यूज़ साइट को मिला है।आपको बताते चलें कि तिल्दा के झोलाछाप डॉक्टर की इलाज पानी की कुंडली खंगाला जाए तो न जाने कितने लोग इनके गलत इलाज के चलते असमय काल के गाल में समा गए होंगे।सम्पूर्ण तथ्य सूक्ष्मता से जाँच एवं कार्रवाई से प्रमाणित हो सकता है।मीडिया कर्मियों ने भी कार्रवाई किये जाने की मांग कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि तिल्दा के झोला छाप डॉक्टर के चलते स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों में गलत संदेश जा रहा है।दबे पांव स्वास्थ्य संगठन भी चाह रहा है कि तिल्दा के झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई सुनिश्चित हो।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments