इन दिनों गर्मियों के सीजन में बहुत से फल बाजारों में बिकने लगते हैं. जिनमें से एक सभी का पसंदीदा फलों का राजा आम भी दिखता है. मार्केट जाते ही आपको तरह-तरह के कच्चे और पक्के आम दिखाई देंगे. जिनमें दशहरी, तोतापरी, सुंदरी, लंगड़ा जैसे कई वैराइटीज मिलते हैं, जिन्हें लोग बहुत ही चाव से खाना पसंद करते हैं. वैसे आम का नाम लेते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है.
वहीं, कई बार हम पीले दिखने वाले आम को मीठा समझकर घर ले आते हैं, उसके बावजूद भी वह मीठा नहीं होता. तो चलिए आज हम आपको आम खरीदने के कुछ ऐसी ट्रिक्स बताएंगे, जिन्हें खरीदते वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए. इससे आप मीठे और रसीले आम घर लेकर आ सकते हैं. आइए जानते हैं मीठे आम चुनने का सही तरीका.
काम आएंगे ये 4 ट्रिक्स
Comments