जनरल ऑब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का लिया जायजा 

जनरल ऑब्जर्वर ने स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का लिया जायजा 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : लोकसभा निर्वाचन 2024 अन्तर्गत रायपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक) आईएएस संजय कुमार ने शनिवार को बलौदाबाजार के नवीन मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम, मतदान सामग्री वितरण एवं मतगणना स्थल का जायजा लिया।उन्होंने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा  के लिए तैनात सुरक्षाबलों,सीसीटीवी कैमरा, डबल लॉक इत्यादि की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  के. एल. चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सदानन्द कुमार भी साथ थे।

सामान्य प्रेक्षक ने  विधानसभावार बनाये गए  मतगणना कक्ष का अवलोकन करते हुए टेबलों की संख्या, स्ट्रांग रूम से ईव्हीएम मशीनों को लाने की व्यवस्था, मतगणना अधिकारियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के प्रवेश की जानकारी ली। उन्होंने मतदान दलों के लिए मतदान सामग्री वितरण एवं संग्रहण व्यवस्था की भी जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। इसके साथ ही  प्रेक्षक श्री कुमार ने जिला निर्वाचन कार्ययल में  संचालित व्यय अनुवीक्षण कक्ष, वीडियो निगरानी कक्ष, कंट्रोल रूम, एमसीएमसी का निरीक्षण कर टीम के सदस्यों से जनकरी ली।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  आर. आर.दुबे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments