खरसिया : सियाराम सखा मंडल और श्रीहनुमान सेवा समिति के द्वारा नगर के हृदय स्थल गंज बाजार में 150 वर्ष प्राचीन हनुमान जी के सिद्ध मंदिर में हनुमान जयंती के अवसर पर 23 तारीख मंगलवार को वृहद आयोजन किया जा रहे हैं। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर और प्रसिद्ध भजन गायक कुमार विशु भटनागर द्वारा संध्या महाआरती के पश्चात भजनों का अभूतपूर्व कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं 24 अप्रैल की संध्या हनुमानजी का महाअभिषेक एवं पुष्पअर्चना वृंदावन से पधारे पंडितों के द्वारा 21000 फूलों से की जाएगी, पश्चात प्रसाद-भंडारा का आयोजन भी किया जाएगा।
मोहे चढ़ गया भगवा रंग-रंग, शहनाज अख्तर और कुमार विशु होंगे भक्तों के संग, हनुमान जन्मोत्सव पर निशान यात्रा और 21 हजार पुष्पों से होगा सियाराम सखा मंडल से मनोज गोयल ने बताया कि 23 अप्रैल को सुबह गंजबाजार से निशान-यात्रा निकलेगी। वहीं दोपहर 12 बजे महाआरती एवं संध्या 5 बजे श्रीधाम वृंदावन से पधारे आचार्य राजू महाराज के मुखारविंद से हनुमान रहस्य के बारे में विस्तार पूर्वक कथा कही जाएगी, फिर माताअंजनी के दुलारे हनुमानजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। वहीं रात्रि 7 बजे से भजनों की अमृतवर्षा होगी। सियाराम सखा मंडल और श्रीहनुमान सेवा समिति के सभी युवा साथी कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं। जगमगाती झालरों एवं फूलों से मंदिर प्रांगण को सजाया गया है। वहीं अखंड-ज्योति, रामायण पाठ और मनोकामना अर्जी भी भक्तों के द्वारा सतत लगाई जा रही हैं। भजनों के कार्यक्रम की शुरूवात विनय अग्रवाल रायपुर के द्वारा की जाएगी, फिर कुमार विशु भटनागर दिल्ली के द्वारा भजन गंगा प्रवाहित होगी, पश्चात शहनाज अख्तर जबलपुर अपने भजनों से श्रीरामभक्त हनुमान और हनुमानजी के भक्तों को रिझाएंगी।
मोहे चढ़ गया भगवा रंग-रंग, शहनाज अख्तर और कुमार विशु होंगे भक्तों के संग, हनुमान जन्मोत्सव पर निशान यात्रा और 21 हजार पुष्पों से होगा ।
Comments