गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना लवन प्रभारी निरीक्षक केसर पराग द्वारा नाबालिग बच्चों की लगातार खोजबीन किया जा रहा है इसी क्रम में थाना लवन क्षेत्र के एक मामला जिसमें पीड़िता दिनांक 01/01/24 को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसपर धारा 363 भादवि का अपराध कायम कर लगातार खोजबीन की जा रही थी दिनांक 19.04.24 को नाबालिग अपहृता को आरोपी सूरज कुमार टंडन के कब्जे से ग्राम भटिया थाना खरोरा, रायपुर में बरामद किया गया एवं पीड़िता से पूछताछ बाद आरोपी द्वारा नाबालिक पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर लगातार दुष्कर्म करना पाए जाने से धारा 366,376(2) (n) भादवि, 6 पाक्सो एक्ट जोडकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 19/04/24 को न्यायालय में न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में स उ नि संजीव सिंह राजपूत, प्र.आर. अजय अंचल का विशेष योगदान रहा।
Comments