बालोद : व्यसन मुक्ति अभियान के प्रणेता, दीक्षा दानेश्वरी, जिनशासन गौरव, संयम के सजग प्रहरी आचार्य भगवन् 1008 श्री रामलाल जी म. सा. के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्रीसाधुमार्गी जैन संघ बालोद द्वारा जिला चिकित्सालय के ओपीडी, शिशु वार्ड ,डिलीवरी वार्ड के मरीजों को फल, बिस्किट वितरित किया गया। ज्ञात रहे जैन समाज द्वारा अपने देव,गुरु,धर्म के विभिन्न पर्व अवसर पर सकल जीवों के लिए जीव दया के अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। जिसमें फल, शरबत वितरण, रक्तदान शिविर, नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण शिविर, व्यसन मुक्ति शिविर आदि। तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के दिव्य संदेश जीयो और जीने दो एवं राम गुरु के व्यसन मुक्त हो सारा देश को लेकर जैन समाज धर्मके क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते आ रहा है।
गुरु रामेश जन्म दिवस पर फल वितरण कार्यक्रम में साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष राजेश टाटिया, प्रकाश चंद नाहटा, ज्ञान चंद ललवानी,मंत्री सोहन नाहटा, सीए अनिल नाहटा, विजय पारख, श्रेणिक नाहर, समता महिला मंडल से ममता नाहटा, चंचल श्रीश्रीमाल,ज्योति श्रीश्रीमाल, रिया, श्रुति नाहटा, अनिता ढेलड़िया, शिखा बाफना, युवा संघ से आनंद बाफना, यश बुरड़, शुभम नाहटा, वकील साहब सुमित जैन आदि उपस्थित थे। आज के फल वितरण कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सिविल सर्जन डॉ. श्रीमाली जी, एवं चिकित्सा स्टाफ का सहयोगी सराहनीय रहा।
Comments