गिधौरी से कसडोल मार्ग पर ग्राम हसुवा और बरपाली के बीच नाले के पास एक बाईक सवार व्यक्ति को तेजरफ्तार ईको गाडी ने रौंद दिया जिससे ग्राम सुंदरटोला थाना लांजी जिला बालाघाट मध्यप्रदेश निवासी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी अनुसार गुरूवार सुबह 10 बजे हसुवा एवं बरपाली के बीच मुख्य मार्ग पर ग्राम सुंदरटोला थाना लांजी जिला बालाघाट मध्यप्रदेश राकेश सिंह चंदेल पिता महेंद्र सिंह चंदेल 30 वर्ष निवासी अपने सिल्वर कलर की फैशन बाईक क्र. एम .पी .50 एम एल 4538 रायपुर से गिधौरी तरफ आ रहा था और उसी समय रायपुर से भी ईको गाडी भटगांव जा रहा था बाईक सवार राकेश सिंह चंदेल अपनी गाडी खडी कर रोड किनारे फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान तेजरफ्तार ईको गाडी क्र. सी जी 04 एम जेड 40 21 के चालक तेजगति से गाडी चलाते हुए जबरदस्त युवक को रौंद दिया गया ।जिससे युवक की दर्दनाक मौके पर मौत हो गई ।मृतक रायपुर में प्राईवेट नौकरी करते थे घटना की जानकारी मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहूंचे और शव की पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए कसडोल भेजा गया जहां पोस्टमार्टम कराकर शव को उनके रिस्तेदार जो रायपुर वे भी काम करते थे उसको बुलवाकर मृतक युलक शव को निवास स्थान सुंदरटोला बालाघाट मध्यप्रदेश भेजा गया । फिर हाल घटना की जांच गिधौरी पुलिस द्वारा की जा रही है।
Comments