महासमुंद लोकसभा सीट के कई बूथों पर EVM मशीन में खराबी, इतने देर तक मतदान रहा प्रभावित

महासमुंद लोकसभा सीट के कई बूथों पर EVM मशीन में खराबी, इतने देर तक मतदान रहा प्रभावित

महासमुंदः  लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज मतदान होगा। इनमें छत्तीसगढ़ की तीन सीटें महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव भी शामिल है। निर्वाचन आयोग ने यहां पोलिंग को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। इसी बीच अब महासमुंद लोकसभा सीट के कुछ पोलिंग बूथों में ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है। बूथ क्रमांक 109, 110 और 61 में वोटिंग के लिए लाई गई मशीन में खराबी आ गई, जिसके कारण करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित है। मशीन खराब होने से लाइन में लगे मतदाता परेशान दिखे। हालांकि इसकी जानकारी लगते ही प्रशासन मशीनों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 3 लोकसभा सीटों राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान जारी है। दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। पहले चरण की वोटिंग की तरह इस बाद भी मतदान पर नजर रायपुर के अलावा दिल्ली से भी निर्वाचन आयोग रखेगा। वेब कास्टिंग (ऑनलाइन) से मतदान केंद्रों की निगरानी होगी। गलती दिखने पर संबंधित नोडल को तत्काल एक्शन लेने का निर्देश दिया जाएगा। दूसरे चरण में 2 लाख 22 हजार जवानों की तैनाती की गई है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments