गरियाबंद : मामला गरियाबंद जिले के रसेला क्षेत्र के कुड़ेरादादर मतदान केंद्र का,गोली चलने से एक पुलिस जवान की मौत,कारण अभी पता नहीं चल पाया है।क्या ये आत्महत्या है या कुछ और ये जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा,आलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना, इस बीच मतदान जारी पीपरछेड़ी थाना प्रभारी पहुंचे घटना स्थल,जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचने के बाद आगे की कार्यवाही होगी प्रारंभ, इस क्षेत्र में इस प्रकार की पहली घटना है।ऐसे ही ये क्षेत्र संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।
Comments