परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के उड़ीसा सीमा से लगे क्षेत्र में लोकसभा चुनाव हेतु मतदान शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुका है। ये क्षेत्र महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।बतादें कि ये क्षेत्र नक्सलियों की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। सुरंग पानी गांव के बाद उड़ीसा राज्य का सीमा प्रारंभ हो जाता है। वहीं कनफाड़,जिड़ार पहाड़ी के नीचे बसा है जो छत्तीसगढ़ राज्य का अंतिम सीमा है। रसेला,मेढ़कीडबरी, सुरंग पानी, कनफाड़,जिड़ार,मुरहीपानी,कुड़ेरादादर, ये सभी गांव संवेदनशील क्षेत्र में आता है। पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हो गया है। और महिला एवं पुरुष दोनों ही बड़े उत्साह पूर्वक मतदान करने पहुंचे हैं जहां मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिला।
Comments