गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में रेत की अवैध खनन एवं परिवहन के मामले को प्रेस क्लब लवन के सदस्यों ने लगातार प्रकाशित कर प्रशासन के संज्ञान में लाया जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने तिल्दा में ताबड़तोड़ छापामारी कार्रवाई किये, जिससे रेत के अवैध कारोबार से जुड़े तिल्दा के जनप्रतिनिधी एवं रेत तस्कर बौखला गए और 19 अप्रैल को मीडिया कर्मियों को धमकी चमकी मारने पिटने के अलावा गाड़ी के चक्के में दबा देने की धमकी दिये गए हैं।जिसकी शिकायत लवन थाना में 19 अप्रैल को मीडिया कर्मियों ने किये हैं जिस पर कार्रवाई नहीं होने से कानून हाथ में लेने वाले लोगों के हौसले बुलंद हैं।जिस पर कार्रवाई एवं रेत खनन को बंद करने के लिए 26 अप्रेल को मीडिया कर्मियों ने कलेक्टर ,एस पी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई किये जाने की मांग किये हैं।जिसमें प्रेस क्लब अध्यक्ष गोलू कैवर्त, रूपेश जोशी, विजय साहू, मुरारी साहू, संजय जांगड़े, धन कुमार औधे लिया योगेश सिंघम सहित पूरे लवन के मीडिया कर्मियों ने कानून हाथ में लेने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई की मांग किये हैं।कलेक्टर के एल चौहान ने कार्रवाई का भरोसा मीडिया कर्मियों को दिये गए हैं।
Comments