बेमेतरा: देश में आज दूसरे चरण का मतदान जारी है। आज यानी की 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग की जा रही है। इस चरण में राहुल गांधी और हेमा मालिनी सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। वहीं छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा पर भी वोटिंग जारी है। इसी बीच आज देश के गृह मंत्री अमित शाह बेमेतरा पहुंचे हुए हैं।
बेमेतरा में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की वोट बैंक की राजनीति में भुनेश्वर साहू की जान गई। छत्तीसगढ़ को राज्य बनाने का विरोध कांग्रेसियों ने की। कांग्रेस सरकार नक्सलियों का पालन पोषण की। देश में नक्सल खत्म किए लेकिन भूपेश के कारण यहां नहीं हुआ। अब BJP सरकार 4 महीने में 90 नक्सलियों को मारा। छत्तीसगढ़ से हम 2 साल में नक्सल खत्म कर देंगे।
Comments