किरंदुल : बंगीय कल्चरल एसोसिएशन द्वारा बंगाली कैम्प दुर्गा मंदिर परिसर मे अष्टम प्रहर व्यापी हरिनाम लीला संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन के एक दिन पूर्व आधिवास के अवसर पर मातृशक्तियों ने शुक्रवार शाम को गंगावरण किया।इस दौरान सौकड़ो महिलाओं ने हरिनाम कीर्तन कर ढोल के थाप पर नाचते गाते बंगाली कैंप के तालाब से जल भरकर दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा पाठ किया।शनिवार सुबह 6 बजे से हरिनाम संकीर्तन प्रारम्भ होगा।जिसमें बीणापानी सम्प्रदाय, नदिया,भाई बुन सम्प्रदाय कोलकाता,श्यामसुंदर सम्प्रदाय उमरकोट, बाबा लोकनाथ सम्प्रदाय मलकानगिरी के कीर्तन दल सम्मिलित होंगें।
Comments