गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कसडोल विधानसभा के ग्राम पंचायत तिल्दा में एक झोलाछाप डॉक्टर घर घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते हुए आ रहा है जिस पर प्रशासन स्तर पर लगाम कसने की मांग तेज हो चुकी है जिसके लिए ग्रामीणों ने सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के मुख्य अधिकारी को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग किये गए हैं।तिल्दा के झोलाछाप डॉक्टर की बात करे तो वह कोई और नहीं बल्कि ग्राम पंचायत का ही निवासी है।जो आए दिन बिना डिग्री के लोगों का इलाज करते हुए आ रहा है ।इनके इलाज से न जाने कितने लोगों को जान से हाथ गवाए होंगे इसकी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।सी एम एच ओ डॉ एम पी महिश्वर ने बताया कि कार्रवाई के लिए टीम गठित करने के लिए बीएमओ लवन को बोल दिया हूँ।
Comments