नई दिल्ली। देश में आज यानि 26 अप्रैल को दूसरे चरण पर 13 राज्यों की 88 सीट पर वोट डाले गए। मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में असम में 70.68%, बिहार में 54.17%, छत्तीसगढ़ में 72.51%, जम्मू और कश्मीर में 67.22%, कर्नाटक में 64.57%, केरल में 65.04%, मध्य प्रदेश में 55.32%, महाराष्ट्र में 53.71%, मणिपुर में 77.18%, राजस्थान में 60.06%, त्रिपुरा में 77.97%, उत्तर प्रदेश में 53.17% और पश्चिम बंगाल में 71.84% वोटिंग हुई।
Comments