बालोद : चुनाव का पर्व देश का गर्व लोक सभा चुनाव 2024 में रेडक्रॉस सोसाइटी बालोद के द्वारा अपनी महती जिम्मेदारी निभाते हुए 26 अप्रैल 2024 को मतदाता मित्र बनकर मतदान केंद्रों में अपनी सेवाए प्रदान की। इस संबंध में चंद्रशेखर पवार जिला संगठन रेडक्रॉस बालोद ने बताया कि जिले में मतदाता जागरूकता अभियान से लेकर मतदान दिवस तक रेडक्रास द्वारा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर लोगों को जागरूक करने के साथ मतदान दिवस में बालोद जिले के अधिकांश बुथ पर मतदाता मित्र बनकर बुजुर्ग,असहाय, कमजोर, दिव्यांग मतदाता को बुथ तक लाने ले जाने के साथ उन्हें सहारा देने का कार्य किया।
माताओं के साथ आए हुए बच्चों की देखरेख करना, भीड़ में खड़े लोगों को पानी पिलाना, व कतारबध लोगों को बुथ में भेजने का कार्य किया। इस कार्य में जिले के विभिन्न संस्थाओं के जुनियर रेडक्रॉस के बच्चों ने अपनी सेवाएं प्रदान किया।इनके द्वारा किये गये कार्यों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी बालोद , जिला नोडल अधिकारी स्वीप, आकाश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी बालोद, जिला खेल अधिकारी बालोद , व बालोद के समस्त प्राचार्य, समस्त प्रभारी रेडक्रॉस ने सभी को इस कार्य के लिए बधाई दिये है।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments