विजय साहू लवन : कसडोल विधानसभा के तहसील लवन से करीब18 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत चंगोरी हैं जंहा प्रशासन ने रेत घाट की तो स्वीकृति दिया है लेकिन स्वीकृति के आड़ में रेत के कारोबारी चंगोरी में लीज क्षेत्र से बहार रेत की अवैध खनन बदस्तूर जारी है, लीज क्षेत्र के बाहर के अलावा रेत के कारोबारी चंगोरी क्षेत्र के समीप गॉव पिकरी, छेछर ,सेमरिया के एरिया में भी रेत खनन अवैध रूप से किये जा रहे हैं जिससे खनिज विभाग को वर्तमान समय में प्रतिदिन लाखों की राजश्व नुकसान हो रहा है।यदि समय रहते कार्रवाई नहीं किये गए तो निश्चित राजश्व घाटा का आंकड़ा प्रतिदिन करोड़ो रूपये में जाएगा, वंही छेछर ,पिकरी सेमरिया के ग्रामीण आंदोलन की तैयारी में भविष्य में कोई भी घटना निर्मित हो सकती है इसीलिए प्रशासन को समय रहते चंगोरी रेत घाट पर लीज क्षेत्र के बाहर खनन पर डंडा चलाना चाहिए।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments