परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/छुरा : गरियाबंद जिले के छुरा थाना अन्तर्गत ग्राम हीराबतर से 25 वर्षीय युवा भीलेश मरकाम बिना कुछ बताए 25 अप्रैल रात लगभग 10 बजे से लापता है।
ये ग्राम हीराबतर के सुकदेव मरकाम के सुपुत्र हैं और पिछले तीन दिनों से लापता रहने के चलते परिजन काफी परेशान हैं। वहीं तीन दिनों तक घर परिवार में खोजबीन करने के बाद आज थाना छुरा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। अतः जिस किसी सज्जन को भी इसके संबंध में जानकारी मिलने पर कृपया 9302998914 पर संपर्क कर कर सुचना देने की कृपा करेंगे।
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)

Comments