गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ : तहसील लवन के ग्राम पंचायत तिल्दा निवासी रामानंद पिता मनक राम डौंडिया ने किसी राजनीतिक पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े हुए कुछ मीडिया कर्मियों को माँ बहन की अश्लील गाली गलौज देते हुए घर में घुसकर मारने पीटने की धमकी दिये हैं जिसकी लिखित शिकायत लवन थाना में हो चुका है जिस पर कर्तव्य निष्ठ थाना प्रभारी लवन केसर पराग ने मीडिया कर्मियों को शत प्रतिशत का आश्वासन दिया है।वंही किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता, राजनेताओं का घटना को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है जिससे मीडिया कर्मियों में विभिन्न पार्टी के प्रति नाराजगी पनप रहा है।
मीडिया कर्मियों ने कानून हाथ में लेने वाले लोगों के पक्ष या विपक्ष में प्रतिक्रिया नहीं देने पर खबर प्रकाशन पर पूर्णतः पाबन्दी लगाने की मन बना रहे हैं।जबकि कानून हाथ में लेने वाला तिल्दा निवासी रामानंद डौंडिया कुछ दिन फरार होने के बाद अब गॉव सहित लवन में खुलेआम घूम रहा है।उसकी करतूतों को ध्यान में रखते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग जोरो से लवन के मीडिया कर्मियों ने उठाया है।गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की बात सामने आ रहा है।वहीं योगेश कुमार सिंघम प्रेस क्लब लवन के सरंक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन सदैव न्याय के पक्ष में रहा है और निश्चित ही इस लड़ाई में मीडिया कर्मियों के साथ खड़ी है।
Comments