बेमेतरा : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण से ठीक पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस को एक और झटका लगा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश सचिव महेन्द्र कुमार देवांगन (अधिवक्ता) ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा।
अपने इस्तीफा पत्र में महेन्द्र कुमार देवांगन(अधिवक्ता) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मूल विचार धारा से हटकर तुष्टिकरण की दिशा में कार्य कर रही है। हिन्दू धर्म विरोधी हो गई हैं तथा पार्टी में मेरी उपेक्षा होने के कारण उक्त पद पर कार्य करना असहज महसूस कर रहा हूं। इन सारी बातों के कारण मैंने विधि विभाग के प्रदेश सचिव और कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया हैं।
Comments