मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ सोशल मीडिया में अपमानजनक पोस्ट, समर्थकों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

 मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ सोशल मीडिया में अपमानजनक पोस्ट, समर्थकों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

दंतेवाड़ा :  वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी के खिलाफ सोशल मीडिया में किए गए आपत्तिजनक पोस्ट पर दंतेवाड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने जांच कर मामले में दोषी पाए जाने पर युवक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन शिकायतकर्ताओं को दिया है. 

दंतेवाड़ा निवासी मुकेश शर्मा, दंतेवाड़ा जिला पंचायत सदस्य रामराम नेताम, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह ठाकुर, जनपद सदस्य व दंतेवाड़ा आदिवासी युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल सिंह ठाकुर व साजन सिंह गौतम द्वारा दर्ज कराई गई थाने में शिकायत में बताया कि रायगढ़ के ग्राम गोर्रा निवासी केशव पटेल उर्फ सोनू पटेल पिता भूपदेव सिंह पटेल लंबे समय से सोशल मीडिया साइट्स पर ओपी चौधरी को लेकर लंबे समय से अपमानजनक पोस्ट और टिप्पणियां की जा रही है. इससे न सिर्फ सूबे के वित्त मंत्री और रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है, बल्कि उनके गृह ग्राम बायंग निवासियों के प्रति भी घृणा, वैमनश्यता, आक्रोश और शत्रुता उत्पन्न करने की कुचेष्टा की जा रही है.

शिकायत के साथ आरोपी युवक द्वारा पूर्व में सोशल मीडिया साइट पर किए गए कुछ आपत्तिजनक पोस्ट्स का हवाला देते हुए बताया कि रायगढ़ नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी को लेकर भी पोस्ट किया गया है. वहीं एक पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि ओपी चौधरी की औकात बताने के लिए 2 मिनट नहीं लगेगा. बहरहाल, दंतेवाड़ा पुलिस ने शिकायतकर्ता युवकों को आश्वासन दिया गया है कि विवेचना उपरांत मामले में दोषी पाए जाने पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments