गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : बलौदाबाजार लाहोद मुख्य मार्ग के अमेरा डोटोपर मोड़ पर मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से गंभीर रूप से घायल होकर अचेत अवस्था में पड़े रहने वाले घायलों पर पुलिस हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी पर पढ़ते ही ड्राइविंग कर रहे अशोक घृतलहरे आरक्षक एवं उसके प्रभारी श्री ध्रुव ने बिना देरी किये मानवीय पहल का परिचय देते हुए तत्काल गाड़ी में बिठाकर उचित स्वास्थ्य लाभ के लिए जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में एडमिट कर त्वरित इलाज की कार्रवाई प्रारंभ कराए ।
उक्त पहल से इलाज के बाद होश में आए मरीजों ने पुलिस पेट्रोलिंग के जवानों के प्रति धन्यवाद, आभार एवं सैल्यूट किये औऱ कहा उन्हें नई जिंदगी पुलिस पेट्रोलिंग के जवानों के चलते प्राप्त हुई है।वंही पुलिस के जवानों की मानवीय पहल की खबर सुनकर बलौदाबाजार जनहितैषी पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने पुलिस जवानों के पहल की सराहना करने की जानकारी सूत्रों से मिली है।आपको बताते चलें कि बलौदाबाजार पुलिस की समय समय पर परिस्थितियों के अनुसार मानवीय पहल की खबर लगातार मीडिया को प्राप्त होते रहा है।पुलिस के मानवीय पहल की जानकारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों एवं लवन के मीडिया कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त कर सराहना किये।
Comments