संजय जांगड़े लवन : कसडोल विधानसभा के तहसील एवं पुलिस थाना लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा में महानदी किनारे के शासकीय भूमि जंहा बच्चे युवा सभी वर्ग के खेल मैदान के लिए आरक्षित रहा।उस जगह को गॉव के दो दबंगों ने अवैध कब्जा कर खेल मैदान को ग्रहण लगा दिया है।दोनों दबंगों ने अवैध कब्जा कर एक ने मकान दूसरे ने तार से घेरकर बाड़ी मकान बनाने के लिए अतिक्रमण कर रखा है।जो गॉव के युवाओं के खेल मैदान के सपनों को चकनाचूर कर दिया है।आपको बताते चलें कि ये दोनों दबंग अपराधिक छवि के व्यक्तियों ने रेत की अवैध खनन एवं परिवहन को लगातार बढ़ावा देकर राजश्व नुकसान पहुचाने में अहम भूमिका भी लगातार निभाते आ रहा है।दोनों अवैध कब्जा धारी बरसात पूर्व अतिक्रमण शासकीय भूमि पर रेत का अवैध भंडारण कर प्रशासन को प्रतिवर्ष करोड़ों की चपत भी लगाते आ रहा है।
दोनों दबंगों को पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सरपंच ने नियमों को ठेंगा दिखाकर फ़र्जी पट्टा सांठगांठ करके पंचायत स्तर पर शासन को गुमराह करके जारी किए जाने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुआ है।नियमों पर जाए तो ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है कि बात जानकारों का कहना है।शिकायत करने वाले ग्रामीणों को दोनों दबंगों के द्वारा मारने पीटने झूठे केस में फंसाने के अलावा मौत के घाट उतार देने की धमकी भी दिये जाने की खबर मीडिया कर्मियों को मिल रहा है, उक्त दोनों अवैध कब्जा धारी दबंगों के द्वारा मीडिया कर्मियों पर भी जानलेवा हमला करने की बात की खबर भी प्रकाश में आया है जिससे मीडिया कर्मियों सहित ग्रामीणों में दोनों दबंगों की हरकतों को लेकर जबदरस्त आक्रोश का माहौल है ।जिसकी शिकायत मीडिया कर्मियों ने जिला कलेक्टर, मिलकर अवैध कब्जा हटाने सहित कानूनी कार्रवाई की मांग किये गए हैं।इस मामले पर संवेदनशील जनहितैषी तहसीलदार निवेश कुरेटि ने लवन के मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि दोनों अवैध कब्जा धारियों को तहसील शाखा से नोटिस जारी होगा और अवैध कब्जा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किये जाने की बात कहा है।
Comments