मीडिया कर्मियों को धमकाने वाले मनोज कैवर्त एवं उनके 6 साथियों पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

मीडिया कर्मियों को धमकाने वाले मनोज कैवर्त एवं उनके 6 साथियों पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार

रूपेश जोशी कसडोल  : कसडोल विधानसभा के तहसील एवं पुलिस थाना लवन अंतर्गत ग्राम पंचायत तिल्दा के कुख्यात रेत तस्कर मनोज कैवर्त एवं उनके6साथियों के विरुद्ध लवन थाना ,पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार, जिला कलेक्टर बलौदाबाजार, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ,गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन सहित प्रदेश के मीडिया संगठनों के पास लिखित शिकायत पहुँच गया है।आपको बताते चलें कि कुख्यात रेत के अवैध कारोबारी मनोज कैवर्त एवं उनके6साथियों में शराब की अवैध बिक्री में पूर्व में  जेल काट चुके खेदूराम निषाद, अपराधिक छवि के पूर्व सरपंच भुलाऊँ राम डहरिया, जुआ एक्ट के पूर्व आरोपी एवं लड़ाई झग़डे में लिप्त रहने वाले अपराधिक छवि के ईश्वर घृतलहरे, अवैध कारोबार को बढ़ावा देने वाले दीनबन्धु घृतलहरे  उपसरपंच प्रतिनिधि,376 के आरोप में जेल की हवा खाने वाले गब्बर डहरिया, वर्तमान सरपंच एवं झोलाछाप डॉक्टर के नाम से तिल्दा मशहूर सुरेश्वर पैकरा सहित इन सभी लोगों ने 19अप्रेल को लवन के मीडिया कर्मियों को रेत की अवैध खनन सहित गॉव के अवैध कारोबार को न्यूज़ में प्रकाशित करते रहोगे तो जान से हाथ धो बैठोगे की धमकी के अलावा गाड़ी के चक्के में दबाने मारने पीटने, झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए मीडिया कर्मियों पर मारने पीटने के लिए उतारू हो गए थे।

जिससे मीडिया जगत में भारी आक्रोश का माहौल है।मीडिया कर्मियों को धमकाने वाले तिल्दा के रेत तस्करों एवं दागी छवि के जनप्रतिनिधियों की गिरफ्तारी की मांग मीडिया, राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक कार्यकर्ताओ सहित आमजनों ने जिला प्रशासन, राज्य सरकार से किये गए हैं।लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन उक्त लोगों पर डंडा चलाना चाहिए कि बात सभी वर्गों ने मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखा है। संवेदनशील जनहितैषी कलेक्टर के एल चौहान ,जनहितैषी पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ,जनहितैषी थाना प्रभारी केसर पराग  लवन ने शत प्रतिशत कार्रवाई का भरोसा मीडिया कर्मियों को दिये गए हैं।निश्चित ही  कानून हाथ में लेने वाले लोगों की गिरफ्तारी तय है कि बात थाना प्रभारी लवन ने मीडिया कर्मियों को बताया है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments