दंतेवाड़ा : भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक दंतेवाड़ा चैतराम अटामी ने हीरानार स्थित तेंदूपत्ता खरीदी केंद्र पहुंचकर संग्राहकों से मंगलवार मुलाकात कर खरीदी के बारे में जानकारी लिया और प्रबंधक व फड़ मुंशी को पेयजल की व्यबस्था खरीदी केंद्र में करने हेतु आग्रह किया।विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि आदिवासी समाज के आजीविका के प्रमुख साधन तेंदूपत्ता,जिसे सब हरा सोना मानते थे, उस हरा सोना को काला सोना बनाने का काम भूपेश बघेल की सरकार ने किया था।कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों के साथ अन्याय किया है, लाभांश की करोड़ों की राशि का दुरूपयोग कर तेंदूपत्ता संग्राहकों के आर्थिक अधिकार पर डाका डाला था।
विधायक अटामी ने कहा कि भाजपा सरकार के समय तेंदूपत्ता की खरीदी 7 से 10 दिन तक की जाती थी, वही कांग्रेस सरकार ने सिर्फ एक या दो दिन ही खरीदी किया गया। अब भाजपा सरकार बनते ही प्रति मानक बोरा 5500 रुपए की दर से तेंदूपत्ता ख़रीदा जा रहा है।इस दौरान जिला महामंत्री संतोष गुप्ता,पूर्व जिलापंचायत उपाध्यक्ष मनीष सुराना,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राहुल असरानी उपस्थित रहे।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राहुल असरानी द्वारा मंगलवार देर रात दी गई।
Comments