हिंदू धर्म में मई का महीना काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस माह में कई बड़े और प्रमुख व्रत-त्यौहार आते हैं। इस बार मई में अक्षय तृतीया, सीता नवमी और गंगा जयंती जैसे प्रमुख पर्व मनाया जाएगा। इसके अलावा परशुराम जयंती और बुद्ध पूर्णिमा भी इसी माह में मनाई जाएगी। तो आइए जानते हैं कि मई महीने में ये पर्व-तीज किस दिन मनाया जाएगा।
मई 2024 व्रत-त्यौहार कैलेंडर
मासिक कालाष्टमी व्रत- 01 मई 2024
वरुथिनी एकादशी व्रत- 04 मई 2024
मासिक शिवरात्रि व्रत- 06 मई 2024
वैशाख अमावस्या व्रत- 08 मई 2024
अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती- 10 मई 2024
विनायक चतुर्थी व्रत- 11 मई 2024
सूरदास जयंती, शंकराचार्य जयंती- 12 मई 2024
स्कंद षष्ठी व्रत- 13 मई 2024
गंगा सप्तमी व्रत- 14 मई 2024
मासिक दुर्गाष्टमी व्रत, बगलामुखी जयंती- 15 मई 2024
सीता नवमी- 16 मई 2024
मोहिनी एकादशी व्रत- 19 मई 2024
मासिक प्रदोष व्रत- 20 मई 2024
नरसिंह जयंती- 21 मई 2024
बुद्ध पूर्णिमा, वैशाख पूर्णिमा व्रत- 23 मई 2024
नारद जयंती, ज्येष्ठ माह प्रारंभ- 24 मई 2024
एकदंत संकष्टी चतुर्थी व्रत- 26 मई 2024
मासिक कालाष्टमी व्रत- 30 मई 2024
अक्षय तृतीया 2024
वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाया जाता है। इस अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया का दिन सालभर की शुभ तिथियों की श्रेणी में आता है। इसी दिन त्रेता युग का आरंभ भी माना जाता है। कहते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए कार्यों से अक्षय फलों की प्राप्ति होती है। 'न क्षय इति अक्षय', यानि जिसका कभी क्षय न हो, वह अक्षय है। लिहाजा
इस दिन जो भी शुभ कार्य, पूजा पाठ या दान-पुण्य आदि किया जाता है, वो सब अक्षय हो जाता है।
सीता नवमी
वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी दिन जनक दुलारी का प्राकट्य हुआ था। कहते हैं कि इस दिन व्रत के रखने से मां सीता की कृपा प्राप्त होती है।
Comments