दुर्ग : दुर्ग-पाटन सिक्सलेन पर सड़क निर्माण के दौरान हाइवा की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी. जिसके बाद कंपनी की ओर से उचित मुआवजा न मिलने पर गुस्साए परिजन और आसपास के ग्रामीणों ने देवादा फोरलेन पर चक्का जाम कर दिया. इस दौरान सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी समेत आसपास के थाना क्षेत्र की पुलिस जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गुस्साई भीड़ से चक्का जाम करने का अनुरोध किया.
जानकारी के मुताबिक, मृतक मजदूर का नाम अशोक वर्मा (उम्र 43 साल) है, जो खुंदा पाटन का रहने वाला था. जो रोड बनाने वाली कंपनी के अंडर में मजदूरी का काम कर रहा था. बीती रात हाईवा की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजन निर्माण कंपनी से 60 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे थे.
इस वादे के बाद किया चक्का जाम खत्म
जानकारी के मुताबिक, मृत परिवार को कंपनी ने 15 लाख रुपए मुआवजा देने का वादा किया, जिसके बाद चक्का जाम खत्म किया गया. मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए तत्काल दिया गया है, वहीं 13 लाख रुपए का चेक दिया गया है. साथ ही साथ इंश्योरेंस कंपनी और सरकार की योजना से जो राशि दी जाएगी, वो अलग मिलेगी.
Comments