रायपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मयां तेज है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के PCC चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बस्तर, कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव चारों सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। तीसरे चरण की सात सीटों में भी कांग्रेस दमदारी से चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी से ज्यादा सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा 400 पार की बात कह रही है तो इतनी डरी हुई क्यों है ? ये प्रत्याशियों खरीदो,डराओ, FIR करो, बीजेपी में बुला लो, लालच दो यही कर सकते हैं। हार के डर से भाजपा पूरी तरीके से बौखला गई है।
बीजेपी से मांगा जवाब
वहीं राहुल गांधी को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के बयान पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि, राहुल गांधी देश के नेता हैं वह जिस सीट पर लड़ना चाहे लड़ सकते हैं । इस पर अरुण साव का बयान कोई मायने नहीं रखता है। अरुण साव के राहुल गांधी के अमेठी वायनाड से भागने वाले बयान पर दीपक बैज ने कहा कि, वो रायबरेली से लड़ रहे हैं। राधिका खेड़ा के मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि,अभी तो हमारे पास समय है, जल्द ही जवाब देंगे। भाजपा पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। कर्नाटक के आरोपी के खिलाफ में प्रचार करने जा रहे हैं। पहले बीजेपी उनका जवाब दें।
कहा रायपुर लोकसभा में बेहतर स्थिति है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हमारे इंटरनेशनल खिलाड़ी पीएम आवास के सामने सड़क पर बैठे रहे, अगर बेटियों की चिंता है तो पूछने क्यों नहीं गए? कांग्रेस के बैनर पोस्टर होर्डिंग वॉल राइटिंग पर दीपक बैज ने कहा कि, कांग्रेस के कार्यकर्ता भी है, बैनर भी है हमारे प्रभारी प्रचार में भी आ रहे हैं। लगातार हम सभाएँ ले रहे हैं आज भी रोड शो है। रायपुर लोकसभा में हम बेहतर स्थिति में है। हम मजबूती के साथ लड़ रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री व बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल को लेकर उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से पूछेंगे तो बृजमोहन अग्रवाल बताएंगे कि वे चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। उन्हें बलि का बकरा बनाया गया है, वो बेमन से चुनाव लड़ रहे हैं उनका लड़ने का मन नहीं था। जनता और उनके क्षेत्र के लोग चाह रहे हैं कि वही विधायक रहे । रायपुर की जनता बृजमोहन अग्रवाल को विधायक ही देखना चाहती है जनता इसलिए विकास उपाध्याय को सांसद बनाएगी ।
Comments