पुलिस को वर्षो बाद सटोरियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता सट्टा बाजार से एक बड़े सटोरिए को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

पुलिस को वर्षो बाद सटोरियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता सट्टा बाजार से एक बड़े सटोरिए को रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सक्ती:- पुलिस को वर्षो बाद सटोरियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सट्टा के बाजार से एक बड़े सटोरिए को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है साथ ही उसके तीन सहयोगी भी हत्थे चढ़े है. सटोरियों के पास से पुलिस को 8 मोबाइल 2 लैपटॉप भी जब्त किए है. इसका उपयोग वो लाइन सट्टा के लिए इस्तेमाल किया करते थे. पकड़े गए दुजराम,विमल दास, शिवम दास और राहुल अग्रवाल के खिलाफ पुलिस ने 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेजा है.

एसपी की रडार में बड़े सटोरिए

सक्ती एसपी का कहना है की कार्यवाही अभी पूरी नहीं हुई ओर भी कई बड़े सटोरियों की लिस्ट मिली है. जल्द ही रंगे हाथ सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. सक्ती नगर के ही 15 बड़े सटोरिए अभी भी पुलिस की रडार में हैं.
सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि सक्ती में पिछले कई दिनों से IPL सट्टा संचालित होने की खबर मिल रही थी. इसी कड़ी में मुखबिर से सूचना मिली कि नगरदा निवासी दुजेराम अपने मोबाइल से ऑनलाइन दांव लगवा रहा है, जो की ग्राम सोंठी आया हुआ है. इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दुजेराम को हिरासत में लिया. पूछताछ में दुजराम ने बताया कि वह सोंठी निवासी विमल दास के अंडर काम करता है, जो सट्टे का गेम उससे लेकर खाईवाली करता है.

 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments