कसडोल में कांग्रेस की चुनावी सभा ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को किये सम्बोधित

कसडोल में कांग्रेस की चुनावी सभा ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को किये सम्बोधित

   गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :  कसडोल विधानसभा के  नगर पंचायत कसडोल में जांजगीर चाम्पा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शिव कुमार डहरिया के पक्ष में प्रचार प्रसार करने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे रहे।रविवार को कसडोल स्थिति स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में कांग्रेस पार्टी का चुनावी सभा कार्यक्रम आयोजित रहा।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुँचकर सभा में हुंकार भरी, साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील उपस्थित जनता जनार्दन से किये।चिलचिलाती गर्मी में कांग्रेस की सभा को सुनने हजारों की जनसैलाब सभा स्थल में उमड़ी रही। पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी के नाम से वोट मांगकर भाजपा वाले जनता को गुमराह करते आ रहे हैं मांगना है तो भाजपा वालेअपने नाम पर वोट मांगकर जीतकर बताए तब माने, भाजपा के सभी प्रत्याशी मोदी के नाम के सहारे टिके हुए जबकि कांग्रेस की प्रत्याशी विश्वास विकास और जमीन से जुड़े हुए जिससे जनता भली भांति पहचान रखता है।बिलासपुर में राहुल गांधी बोलकर गए हैं कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अडानी अम्बानी के लाखों करोड़ो रूपये का खर्च माफ कर सकते हैं तो गरीब किसानों के कर्ज माफ करने में क्या परेशानी है।केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही फिर से गरीब किसानों का कर्जा माफ होगा।कार्यक्रम में लोकसभा प्रत्याशी शिव कुमार डहरिया, कसडोल विधायक संदीप साहू, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष ऋतिक मिश्रा,नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चन्दन साहू, ईश्वर यादव, पिंटू वर्मा सहित तमाम कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रहा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments